गोपालगंज. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित ””सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2025”” में पार्श्व गायिका प्रियंका सिंह को 10वें साल भी सरस सलिल अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड प्राप्त हुआ. सदर प्रखंड के एकडेरवा गांव के रहने वाली प्रियंका सिंह लगातार नौ सालों से बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड प्राप्त करती आ रही है. अवार्ड लेने के बाद प्रियंका ने बताया कि आप सभी श्रोता इसी तरह अपना प्यार और आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखें. मैं अपने माता-पिता, गुरु तथा उन सभी लोगों का भी हृदय से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया. साथ ही उन सभी म्यूजिक डायरेक्टर्स का हृदय से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और अपनी अच्छी कंपोजिशन मुझे दी. अवार्ड मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष सुबास सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राज्य के प्रमुख बांसुरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री, लोक गायक सुनील दुबे ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है