gopalganj news : गोपालगंज. पटना हाइकोर्ट की महिला अधिवक्ता शांता शाही को रात में कॉल कर हरखुआ स्थित चीनी मिल के पीछे की जमीन को सदर विधायक के नाम पर कब्जा कर लेने की धमकी देने वाला आरोपित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
जमीन कब्जाने की धमकी देने वाला भू-माफिया शहर के कैथवलिया वार्ड नं आठ के केदार सिंह का पुत्र सुमित सौरभ है. पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. सुमित ने अधिवक्ता को किये कॉल में सदर विधायक सुबास सिंह का नाम लिया है, जो अब वायरल हो रहा. पुलिस उसकी धमकी को लेकर जांच कर रही है. पुलिस की जांच में अबतक विधायक से उसके कनेक्शन नहीं मिले हैं. उधर, शांता शाही ने बताया कि उनके चीनी मिल के पीछे की जमीन करोड़ों की है, जिस पर भू-माफियाओं की नजर लगी हुई है. पिछले कुछ दिन पहले हम एसपी साहब से मिलकर पूरी स्थिति की जानकारी दे चुके हैं. वे लोग राजनीतिक पकड़ की बदौलत हमारी जमीन को हड़पने की साजिश रच रहे हैं. धमकी देने वाला युवक कौन है उसे नहीं जानती हूं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमकी भरा ऑडियो
हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर के रहने वाले स्व कृष्णा शाही की पत्नी अधिवक्ता शांता शाही, जो पटना के राजीव नगर में रहती हैं, को 23 नवंबर की रात 11 बजे फोन कर जमीन लिखने की बात कहता है. शांता शाही व प्रोपर्टी डीलर बताने वाले युवक सुमित सौरभ की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें सदर विधायक सुबास सिंह के नाम पर धमकी भरा कॉल सामने आया है. युवक ने पहले अपना नाम विकास कुमार, फिर अनूप फोटो स्टेट से जुड़ा बताते हुए कहा कि चीनी मिल की जमीन बेचनी है क्या, जमीन बिकाऊ है. आगे उसने खुद को गोपालगंज का निवासी व प्रोपर्टी डीलर बताया. थोड़ी देर बाद वह धमकाते हुए जमीन नहीं देने पर हड़प लेने की धमकी दी. कॉल रिकार्ड पुलिस को सौंपते हुए शांता शाही ने कार्रवाई की मांग की.अधिवक्ता ने इनके खिलाफ दर्ज कराया कांड
पीड़िता ने अपने आवेदन में नगर थाने कैथवलिया वार्ड नंबर आठ निवासी सुमित सौरभ, हथुआ के चैनपुर निवासी पप्पू शाही और सिधवलिया के शेर गांव निवासी विवेक राय उर्फ झुना राय मालिक अनीस फोटो स्टेट के मालिक को नामजद किया. पुलिस ने मामले में फोन करने वाले सुमित सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. कांड की जांच एसआइ मनीष कुमार को सौंपी गयी है. वहीं, अन्य दोनों आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.धमकी देने वाला कौन है, मुझे पता तक नहीं : सुबास
गोपालगंज. शांता शाही को धमकी देने वाला युवक कौन है, मुझे पता तक नहीं है. धमकी देने युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. उसने मेरा नाम क्यों लिया, पुलिस के सामने उसने उगल दिया है. कुछ लोगों द्वारा किन लोगों की साजिश में कॉल किया, इसका खुलासा हो गया है. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम करने की सोची-समझी राजनीति की गयी है. शांता शाही का कॉल आया था. उनके गांव के ही कुछ लोगों ने ऐसी साजिश व हरकत कर मुझे बदनाम किया है. वह गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

