फुलवरिया. प्रखंड के बथुआ बाजार में बुधवार को भीषण जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. मीरगंज-भागीपट्टी समउर मुख्य मार्ग से सटे इस व्यस्त बाजार में सुबह से ही वाहनों की दो किलोमीटर लंबी कतार लग गयी. सड़क की दोनों ओर बेतरतीब ढंग से लगीं दुकानें, ठेले और अतिक्रमण ने बाजार की व्यवस्था पूरी तरह चरमराकर रख दी. जाम की स्थिति इतनी भयावह रही कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को घंटों तक धूप में फंसे रहना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में आये दिन भयंकर जाम का सामना करना पड़ता है. लेकिन प्रशासन की ओर से न तो ट्रैफिक नियंत्रण की कोई स्थायी व्यवस्था है और न ही अतिक्रमण हटाने की पहल. सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों ने मुख्य सड़क तक ठेले सजा लिये. इससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तक बना रहा. हालात बिगड़ने पर फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद सड़क से ठेले और गाड़ियां हटवाकर आवागमन सामान्य कराया. ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार ऐसी स्थिति बनने के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. कई बार शिकायत के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अधर में है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता है, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे. लोगों ने मांग की है कि बथुआ बाजार से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाये, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाये और साप्ताहिक बाजार के दौरान पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

