गोपालगंज. जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये रखने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस द्वारा दिवा एवं रात्रि गश्ती अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस क्रम में रात्रि गश्ती के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, एटीएम, बाजार एवं संदिग्ध स्थानों पर विशेष चेकिंग की गयी. पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने रात्रि में वाहनों की सघन जांच कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की, ताकि किसी भी आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके. वहीं दिवा गश्ती के दौरान भी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, बाजार, ज्वेलरी शॉप, एटीएम एवं वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को हिदायत दी गयी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की नियमित दिवा व रात्रि गश्ती से न केवल अपराध पर नियंत्रण होता है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

