फुलवरिया. पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस टीम ने शनिवार को फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित बथुआ बाजार में दहेज कांड में फरार चल रहे आरोपित के ठिकाने पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को इस दौरान कोई सफलता नहीं मिल सकी. इस छापेमारी का नेतृत्व पटना गांधी मैदान थाना के एसआइ चंदन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि आरोपित डॉ मुकेश कुमार सिंह, फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतू बथुआ गांव निवासी स्व. रामसागर सिंह का पुत्र है. उसके खिलाफ दहेज के रूप में मोटी रकम लेने और उसे वापस नहीं करने का गंभीर आरोप दर्ज है. पुलिस के अनुसार, डॉ मुकेश कुमार सिंह इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस टीम के साथ फुलवरिया थाने की स्थानीय पुलिस ने भी संयुक्त रूप से अभियान चलाया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली गयी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉ मुकेश की गिरफ्तारी के लिए आगे भी लगातार छापेमारी की जायेगी. उसके संभावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की रणनीति पर काम हो रहा है. फिलहाल पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है