22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलते मौसम में बढ़े वायरल फीवर और पेट दर्द के मरीज, इमरजेंसी वार्ड में बढ़ी भीड़

गोपालगंज. मौसम के लगातार बदलते मिजाज का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखने लगा है. दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड के कारण वायरल फीवर, पेट दर्द और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

गोपालगंज. मौसम के लगातार बदलते मिजाज का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखने लगा है. दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड के कारण वायरल फीवर, पेट दर्द और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम जनित बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पिछले तीन दिनों से मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों में मांझा के रहने वाले रामविलास सिंह, शहर के सरेया वार्ड दो के निवासी रानी कुमारी ,जादोपुर के सुनील कुमार और नगर थाना क्षेत्र के कमला देवी शामिल हैं. सभी को तेज बुखार, बदन दर्द और पेट में मरोड़ की शिकायत थी. चिकित्सकों की टीम ने तत्काल जांच कर दवाइयों के साथ इलाज शुरू किया है. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सक डॉ अविनाश पांडेय ने बताया कि बदलते मौसम में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा, अधिकांश मरीजों में वायरल फीवर और पेट से जुड़ी शिकायतें आ रही हैं. लोगों को इस मौसम में हल्का और सुपाच्य भोजन करने, पर्याप्त पानी पीने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी जाती है. स्वास्थ्य विभाग ने आमजनों से अपील की है कि बुखार या उल्टी-दस्त के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं. विभाग ने यह भी कहा कि साफ-सफाई, स्वच्छ पानी और उचित खान-पान से इन बीमारियों से बचाव संभव है. सदर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी भी लगायी है ताकि इलाज में किसी तरह की दिक्कत न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel