गोपालगंज. बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल के हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार साव उर्फ विकास का अपहरण कर हत्या कर देना अत्यंत निंदनीय एवं निर्दयतापूर्ण घटना है. हम पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है. पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा एवं प्रधान महासचिव रितेश कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक से दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन्हें कठोर सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा एवं सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है. परिजनों को धमकी मिलना अत्यंत चिंताजनक है तथा यह बेगूसराय पुलिस की निष्क्रियता एवं कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. पुलिस प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है