गोपालगंज. राजद में संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रथम चरण में पंचायत अध्यक्षों का चुनाव शुरू हो गया है, जो 23 मई तक चलेगा. चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 16 मई से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया 11 जून तक जिला अध्यक्ष के चुनाव तक चलेगी. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने पूरी चुनावी प्रक्रिया से सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अवगत कराया. बैठक में राजद के जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सुनील कुमार बारी, पिंटू पांडेय, फैज अकरम, धर्मेंद्र मांझी, मो सोनू, संतोष यादव, परशुराम गुप्ता, रघु यादव, एजाज खान, विशाल सिंह, मुकेश राय, सुमन यादव, निरंजन यादव, अभय यादव, रंगलाल राम, राजेश राम, छोटेलाल चौधरी व मो कासिम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है