गोपालगंज. पुलिस ने विगत 24 घंटे में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर कई मामलों में नामजद और वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है. नगर थाना पुलिस ने हजियापुर कैथवलिया निवासी सुमित सौरव को गंभीर मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया. इसी थाना क्षेत्र में धतीगना निवासी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को भी दूसरे मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उचकागांव थाना पुलिस ने पाकोपाली निवासी पंकज कुमार को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. वहीं ,गोपालपुर थाना ने लक्ष्पुर निवासी उदयभान ओझा को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. मीरगंज थाना पुलिस ने प्रग्यानगर निवासी धूप चौधरी को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया. इसी प्रकार कुचायकोट थाना ने खजुरिया निवासी रोहित कुमार कुशवाहा को एक अन्य मामले में हिरासत में लिया. जादोपुर थाना पुलिस ने हरखुआ निवासी राहुल कुमार और रिजु कुमार को शराब से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया. थावे थाने की पुलिस ने गजाधर टोला निवासी अनिल कुमार यादव को हिरासत में लेकर जेल भेजा. विजयीपुर थाना पुलिस ने लाल बेलवां निवासी बंधन मंडल तथा लाला कबेलवा निवासी भुआल मंडल को शराब से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया. इसी थाना क्षेत्र से साके खास निवासी मुन्ना शर्मा, भरत शर्मा और संतोष शर्मा को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया. फुलवरिया थाने की पुलिस ने मगरवानी निवासी राजू यादव को गिरफ्तार किया. हथुआ थाना पुलिस ने छपरा बुर्जुग निवासी कयामुद्दीन अंसारी और आटवा दुर्ग निवासी अमित कुमार को शराब के मामले में पकड़ा. श्रीपुर थाना ने लाक्षरपुर निवासी अब्दुल चुलीहार और हरिहरपुर निवासी हीरालाल साह को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. कटेया पुलिस ने लोहतो निवासी गुडन पांडेय को गंभीर मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि जिले में अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

