14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा व यूपी के शराब तस्करों का संगठित गिरोह बिहार में कर रहा गैरकानूनी धंधा, सात गिरफ्तार

नया आपराधिक कानून लागू होने के बाद शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस सख्त हो गयी है. गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करों के संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है.

गोपालगंज. नया आपराधिक कानून लागू होने के बाद शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस सख्त हो गयी है. गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करों के संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है. हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों से शराब की खेप भेजनेवाले माफियाओं पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने सात बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी गाड़ियों से शराब की खेप गोपालगंज के रास्ते अन्य जिलों में सप्लाइ कराते थे. वहीं, 10 से ज्यादा तस्करों के नाम आये हैं, जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मधुबनी, दरभंगा, सीवान के अलावा हरियाणा में बिहार पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं एक्सयूवी, स्कॉर्पियो, कार समेत चार वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार, जिन शराब माफियाओं का नाम हथुआ में लग्जरी गाड़ियों की बरामदगी के बाद आया है, उनमें हरियाणा के पानीपत का पहलवान, हरियाणा का मौसम, दरभंगा का अनिल साहू, दरभंगा के सोनकी का कृष्णा यादव, सीवान के जामो का धूप, जामो का सुनील कुमार, सीवान के रघुनाथपुर थाने के नरहर गांव का उज्जवल सिंह, जीरादेइ का अरमान हुसैन, मधुबनी जिले का धीरज कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के गिदहा गांव का रंजन यादव, बरवा कपरपुरा का रवि कुमार व रामपाल कुमार का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हथुआ की थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद ने शराब तस्करों के संगठित गिराेह के अड्डों पर छापेमारी की. छापेमारी की भनक पाकर माफिया पहले ही फरार हो चुके थे. जिन माफियाओं की सूची तैयार की गयी है, उन्हे सरेंडर करने के लिए भी अल्टीमेटम दिया गया है. सरेंडर नहीं करनेवाले माफियाओं के विरुद्ध न्यायालय से आदेश लेकर पुलिस कुर्की तक की कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें