गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया नारायण जी टोला में मतदान के बाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना छह नवंबर की शाम करीब सात बजे की है, जब बलम राम, मनेश कुमार और छटू राम मतदान कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनसे यह पूछने पर कि उन्होंने वोट किस पार्टी को दिया, विवाद बढ़ गया और तीन नामजद अभियुक्तों वकील यादव के पुत्र रूपेश यादव, हीरालाल यादव के पुत्र अखिलेश यादव और जवाहर यादव के पुत्र विशाल यादव ने मिलकर तीनों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के संबंध में सिधवलिया थाना दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-टू के निर्देशन में थानाध्यक्ष सिधवलिया के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं अन्य दो अभियुक्तों रूपेश यादव और विशाल यादव के विरुद्ध वारंट एवं कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है. एसआइटी द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सामान्य बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

