11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों का दौरा तेज

बरौली. सीएम का आगमन समृद्धि यात्रा के तहत बरौली में होना है. इसे लेकर अधिकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था का निरीक्षण कर उसे बेहतर बनाने का प्रयास जारी है.

बरौली. सीएम का आगमन समृद्धि यात्रा के तहत बरौली में होना है. इसे लेकर अधिकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था का निरीक्षण कर उसे बेहतर बनाने का प्रयास जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रभार लेने के बाद नये एसपी विनय तिवारी जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बरौली पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. एसपी जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहले प्रेमनगर आश्रम पहुंचे तथा वहां की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद प्रखंड परिसर में पहुंचे. वहां अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद वे हाइस्कूल में पहुंचे जहां मीटिंग हॉल बन रहा है और जनसंवाद के लिए मंच निर्माणाधीन है. एसपी विनय तिवारी ने हर एक प्वाइंट के बारे में जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं की विवेचना की. विवेचना के बाद एसपी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये. उधर, डीएम पवन कुमार सिन्हा भी बरौली पहुंचे तथा उनके द्वारा भी हर तरह की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. डीएम सबसे पहले प्रेमनगर पहुंचे तथा वहां के निरीक्षण के बाद वे सीधे सारण तटबंध पहुंचे जहां बांध का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. विदित हो कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 20 जनवरी को प्रेमनगर आश्रम के पास मैदान में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा, वहां से वे सीधे सरफरा बांध पर जाकर वहां निरीक्षण तथा उद्घाटन भी करेंगे. वहां से उनका काफिला पुन: बरौली के लिए प्रस्थान करेगा और प्रखंड परिसर में बन रहे नये अंचल सह प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद वे सीएचसी में पहुंचेंगे और वहां से हाइस्कूल में जाकर जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. इसी बीच हाइस्कूल में बनाये जा रहे सभागार में वे मंडल तथा प्रमंडलस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे, जहां योजनाओं पर चर्चा होगी. आम लोगों में सीएम के बरौली आने से एक आस बंधी है और उनके बीच बरौली को मुख्यमंत्री द्वारा बेहतर सौगात दिये जाने की चर्चा भी हाे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel