8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदानीरा महोत्सव में अब उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षा नवरत्न सम्मान भी हुआ शामिल

कुचायकोट. प्रखंड के करवतही बाजार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सदानीरा महोत्सव की तैयारी के लिए बैठक आयोजित हुई.

कुचायकोट. प्रखंड के करवतही बाजार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सदानीरा महोत्सव की तैयारी के लिए बैठक आयोजित हुई. पूर्वांचल का सबसे बड़ा साहित्यिक महोत्सव बन चुके इस आयोजन के आगामी सत्र के लिए तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. आयोजन समिति की ओर से राजीव रंजन भारद्वाज ने बताया कि इस बार 23 और 24 अक्तूबर को यह आयोजन होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के सौ से अधिक लेखक और कवि भाग लेने जा रहे हैं. साहित्यिक परिचर्चा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और संगीत संध्या से सजे इस दो दिवसीय आयोजन की चर्चा अब देश भर में होने लगी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंबई के किसी सिनेमा कलाकार की उपस्थिति रहेगी. साहित्य और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पांच बड़े रचनाकारों को पुरस्कार दिया जाता है जबकि इस वर्ष से उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षा नवरत्न सम्मान दिया जाना तय हुआ है. आज की बैठक में राजीव रंजन भारद्वाज, नवनीत मिश्र, दीपक पाण्डेय, सर्वेश तिवारी, नीलेश मिश्र, अवनीश त्रिपाठी, नंदीश्वर द्विवेदी, विश्वजीत रंजन पांडेय, शिखर पांडेय, निहाल पांडेय, दिवाकर तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी, अनुपम तिवारी, प्रकाश ओझा आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के संरक्षक अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इस बार का आयोजन पिछले आयोजनों से अधिक भव्य और व्यवस्थित होने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel