गोपालगंज. विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग व प्रान जेनरेशन के काम में बाधा डालने वाले पांच शिक्षकों से स्थापना डीपीओ जमालुद्दीन ने शोकॉज किया है. जिनसे शोकॉज किया गया है, उनमें पंचदेवरी प्रखंड के नप्रावि तेतरिया जगरनाथ के शिक्षक बृज मोहन पांडेय, कुचायकोट के प्रावि रामपुर गंगा के शिक्षक नसरूद्दीन, मवि रतनपुरा के शिक्षक मो शाह आलम, पंचदेवरी के मवि रतनपुरा के शिक्षक मनोज कुमार पांडेय व बैकुंठपुर के नप्रावि. मंगरूछापर के शिक्षक रमेश प्रसाद शामिल हैं. डीपीओ ने शोकॉज से संबंधित जारी पत्र में कहा है कि आप सभी विद्यालय कार्य अवधि में 26 मार्च को अपराह्न 2:45 बजे स्थापना कार्यालय प्रकोष्ठ के बगल में कंप्यूटर कक्ष में उपस्थित पाये गये, जहां कार्यालय के कर्मियों द्वारा विभाग से संबंधित एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग व प्रान जेनरेशन के साथ अनेक प्रकार के कार्य किये जा रहे थे. इस संबंध में कार्यालय के ऑपरेटर द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गयी थी कि शिक्षकों द्वारा अनावश्यक कार्यालय कक्ष में एचआरएमएस डाटा बोर्डिंग के लिए दबाव बनाया जाता है, जिस कारण इनका कार्य प्रभावित होता है एवं कार्यालय की अन्य गोपनीयता भी भंग होती है. डीपीओ ने शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर शोकॉज का जवाब मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है