गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में नामांकन के पहले दिन जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. बरौली व कुचायकोट में एक-एक नामांकन पर्चा दाखिला के लिए रसीद कटवाया गया है. प्रत्याशियों के आने का इंतजार पूरे दिन रिटर्निंग अफसर से लेकर चुनाव में लगे अधिकारी करते रहे. उम्मीद की जा रही कि सोमवार से नामांकन रफ्तार पकड़ सकता है. उधर, प्रत्याशियों के नहीं आने से सन्नाटा जैसा स्थिति रही. कलेक्ट्रेट में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. कलेक्ट्रेट में आने- जाने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही इंट्री मिल रही थी.
मौनिया चौक से डाकघर चौक तक ड्राॅप गेट लगाकर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट वीडियोग्राफर के साथ मुस्तैद रहे. नामांकन के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क के पास पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के थानों के फरार अपराधियों की सूची के साथ मुस्तैद रहे. चुनाव में कोई फरार अपराधी अपना नामांकन ना कर ले इसको लेकर प्रशासन गंभीर है. नामांकन के लिए बनाये गये सभी कोषांग सक्रिय दिखे.नामांकन कक्ष को सजाया गया
कलेक्ट्रेट में गोपालगंज सदर, कुचायकोट, बरौली व बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होना है. ऐसे में सभी नामांकन कक्ष को भव्य रूप से सजाया गया है. चुनाव आयोग के आदेश के अनुरूप उत्सव के रूप में तैयारी दिखने लगी है. नामांकन कक्ष में बैलून, फूल लगाया गया है. कलेक्ट्रेट को भी सजाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

