फुलवरिया. फुलवरिया रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की अपराह्न एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नीलगाय अचानक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय सड़क से उछलकर पास के खेत में जा गिरी और कुछ समय तक बेहोश रही. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर पानी पिलाकर उसे संभाला. करीब दस मिनट बाद वह लड़खड़ाते हुए खड़ी तो हुई, लेकिन उसके पिछले पैरों में गंभीर चोट के निशान दिखे. नीलगाय बाद में पास के आम बगीचे की ओर चला गयी. ग्रामीणों ने स्पीड कंट्रोल के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने और घायल नीलगाय के उपचार के लिए वन विभाग से कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

