14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. नवविवाहिता की संदेहास्पद हालात में मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

सिरसा गांव निवासी विकास कुमार सोनी की 22 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी की करेंट लगने से मौत होने की बात ससुराल पक्ष के लोग कह रहे हैं

गोपालगंज. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया. घटना थाना परिसर से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई. सिरसा गांव निवासी विकास कुमार सोनी की 22 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी की करेंट लगने से मौत होने की बात ससुराल पक्ष के लोग कह रहे हैं. वहीं, कुचायकोट थाना के बेलवा गांव के निवासी महिला के पिता जय गोविंद प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज में चार चक्का वाहन की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी को ससुरालवालों ने जलाकर मार डाला और मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. बताया गया कि मृतका प्रिया कुमारी की शादी मात्र छह माह पूर्व ही हुई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ससुराल पक्ष की तलाश तेज कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel