22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुचायकोट विस क्षेत्र में प्रारूप वोटर लिस्ट से हटाये गये 59938 मतदाताओं के नाम

पंचदेवरी. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में पंचदेवरी व कुचायकोट दो प्रखंड हैं. इन दोनों प्रखंडों को मिलाकर 59938 मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची से हटाये गये हैं.

पंचदेवरी. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में पंचदेवरी व कुचायकोट दो प्रखंड हैं. इन दोनों प्रखंडों को मिलाकर 59938 मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची से हटाये गये हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रखंड कार्यालयों, पंचायत भवनों व सभी मतदान केंद्रों पर एएसडी सूची (प्रारूप मतदाता सूची से हटाये गये मतदाताओं के नाम) सार्वजनिक किये जाने के बाद ये आंकड़े सामने आये हैं. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की एएसडी सूची में 59938 मतदाताओं के नाम शामिल हैं. लगभग 60 हजार लोगों के नाम प्रारूप मतदाता सूची से हटने की सूचना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी अपने-अपने वोट बैंकों की समीक्षा करते नजर आ रहे हैं. पंचदेवरी के बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में पहले कुल मतदाताओं की संख्या 340727 थी. बीते एक अगस्त को प्रकाशित की गयी प्रारूप मतदाता सूची में इतने मतदाताओं के नाम शामिल थे. विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 59938 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ऐसे सभी मतदाताओं की सूची (एएसडी सूची) सार्वजनिक कर दी गयी है. इस सूची में मृत, अनुपस्थित/स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम शामिल हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर भी यह सूची प्रकाशित की गयी है. मतदान केंद्रों पर सिर्फ उनसे संबंधित एएसडी सूची ही प्रकाशित है, जबकि प्रखंड कार्यालय में प्रारूप मतदाता सूची से हटाये गये प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदाताओं के नाम प्रकाशित किये गये हैं. प्रत्येक पंचायत भवन पर भी एएसडी सूची का प्रकाशन हुआ है, जिसमें प्रारूप मतदाता सूची से हटाये गये संबंधित पंचायत के सभी मतदाताओं के नाम शामिल हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मृत मतदाताओं की संख्या 14105, अनुपस्थित 14989, स्थानांतरित 24778 तथा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की संख्या 6066 है, जिन्हें प्रारूप मतदाता सूची से हटाते हुए एएसडी सूची में शामिल किया गया है. अब मतदाता सूची में 280789 मतदाताओं के नाम शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि सार्वजनिक की गयी एएसडी सूची आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड है. वहां से भी मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं. यदि किसी वैध मतदाता का नाम किसी कारण से हट गया हो, तो वह एएसडी सूची का अवलोकन कर एक सितंबर तक आवेदन के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel