गोपालगंज. सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) की टीम ने बंजारी बाइपास के समीप विशेष जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान ओवरलोड सवारी ढो रहे वाहनों एवं नियमों का उल्लंघन कर रहे बड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी. एमवीआइ द्वारा की गयी जांच में कई यात्री वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर यात्रा करायी जा रही थी, इससे यात्रियों की सुरक्षा का गंभीर खतरा बना हुआ था. इसके अलावा भारी वाहनों में ओवरलोड माल लदे होने की भी पुष्टि हुई. जांच के दौरान वाहन कागजात, फिटनेस, परमिट और प्रदूषण प्रमाण पत्र की भी बारीकी से जांच की गयी. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गयी. इस अभियान में कुल मिलाकर 3 लाख 65 हजार रुपये का चालान किया गया. कार्रवाई के बाद मौके पर ही वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गयी और भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया. एमवीआइ पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और इससे सड़कें भी क्षतिग्रस्त होती हैं. ऐसे में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जतायी है कि इससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

