गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उशरी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जा रही है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायल महिला उशरी गांव के निवासी प्रभावती देवी और उसका पुत्र श्रीकांत कुमार गुप्ता बताये गये हैं. बताया जाता है कि किसी पुराने विवाद को लेकर संदीप कुमार, प्रमोद साह, विनोद कुमार और धनंजय साह से कहासुनी हो गयी, जिसके बाद विवाद मारपीट में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसमें मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद दोनों घायलों को बैकुंठपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में पंहुचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर का दिया गया. वहीं बैकुंठपुर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

