गोपालगंज. मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर गलत प्रविष्टि को लेकर गंभीर नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश जारी किये हैं. निदेशक विनायक मिश्र ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि कई विद्यालयों में बार-बार गलत बटन दबाने के कारण मध्याह्न भोजन बाधित श्रेणी में दिखने लगा है, जबकि चावल और आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहती है. समीक्षा बैठकों में लगातार यह समस्या सामने आने के बाद निदेशालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पोर्टल पर किसी दिन एमडीएम बाधित दर्ज हो जाता है, तो उस तिथि का परिवर्तन मूल्य (कन्वर्जन कॉस्ट) देय नहीं होगा. इसे वास्तविक मानते हुए भुगतान रोक दिया जायेगा. निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिले के पदाधिकारी इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर सही, सटीक और समय पर आंकड़े दर्ज कराने की निगरानी सुनिश्चित करें. अन्यथा आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार माने जायेंगे. निदेशालय ने साफ किया है कि एमडीएम योजना बच्चों के पोषण से जुड़ी संवेदनशील योजना है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

