8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरी हत्याकांड में परिजनों से मिले शिक्षा मंत्री, दिलाया इंसाफ का भरोसा

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के किशोरी की हत्या में पुलिस के द्वारा सुसाइड बताने से उपजे आक्रोश के बाद, गुरुवार को राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पीड़ित परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे.

भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के किशोरी की हत्या में पुलिस के द्वारा सुसाइड बताने से उपजे आक्रोश के बाद, गुरुवार को राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पीड़ित परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मामले में न्याय हर हाल में होगा. मंत्री सुनील कुमार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित से फोन पर बात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा. एसपी को कुछ तथ्यों की जानकारी भी दी, जो परिजनों के द्वारा उनको बताया गया था. साथ ही उन्होंने डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता को भी कई निर्देश दिये, ताकि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही न हो. परिजनों से भावनात्मक संवाद करने के बाद कहा कि मैं सिर्फ एक मंत्री नहीं, आपकी पीड़ा का साझेदार भी हूं. हर दुख-सुख में आपके साथ हूं. बेटी को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है. वहीं, पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा की शिकायत की. इस पर मंत्री ने तुरंत आश्वासन दिया कि इस रास्ते को सरकार पक्की सड़क के रूप में विकसित करेगी. प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

तालाब में मिला था लापता किशोरी का शव

गौरतलब है कि घर से तीन दिनों से लापता किशोरी की शव 25 मई को भोरे के लखराव पोखरा से बरामद हुआ था. उसके चेहरे पर जलने के निशान मिले थे. दांत टूट चुके थे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. घटना के बाद आक्रोश को देख पुलिस ने तीन आरोपितों अमित, मंटू और बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel