9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में कई छात्र नेताओं ने छात्र जदयू की सदस्यता ली

गोपालगंज. गोपालगंज जिले में छात्र राजनीति के क्षेत्र में एक बड़ा और निर्णायक बदलाव देखने को मिला, जब विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े कई प्रमुख छात्र नेताओं ने छात्र जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.

गोपालगंज. गोपालगंज जिले में छात्र राजनीति के क्षेत्र में एक बड़ा और निर्णायक बदलाव देखने को मिला, जब विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े कई प्रमुख छात्र नेताओं ने छात्र जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. यह कार्यक्रम जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के छात्र जदयू अध्यक्ष श्री राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ. छात्र जदयू की सदस्यता लेने वालों में मोहम्मद अफजल, राजा कुमार अनीश, सचिन कुमार, दीपक कुमार, कारण आर्या, प्रिंस गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, नीतीश मांझी, आजाद कुमार सहित गोपालगंज जिले के दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रहे. इस अवसर पर शामिल छात्रों ने कहा कि लंबे समय से छात्र हितों की उपेक्षा होती रही है और छात्रों की मूल समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं, जिन्हें बदलने के लिए उन्होंने छात्र जदयू से जुड़ने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र जदयू अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि यह केवल सदस्यता कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्र राजनीति में भरोसे और सोच का परिवर्तन है. छात्र अब ठोस नेतृत्व, स्पष्ट नीति और जिम्मेदार राजनीति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा और छात्र कल्याण के लिए किये गये कार्य छात्र जदयू की विचारधारा का आधार हैं. सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र जदयू ही ऐसा संगठन है जो छात्र संघ चुनाव, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली, छात्रवृत्ति और रोजगार जैसे मुद्दों पर गंभीरता से संघर्ष कर सकता है. मौके पर अनमोल कुमार, जीतू कुमार और पवन कुमार सहित कई छात्र नेताओं ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel