10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान 29 अगस्त को सील रहेंगी शहर की प्रमुख सड़कें

गोपालगंज. कांग्रेस के लोक सभा सांसद राहुल गांधी व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा 29 अगस्त को गोपालगंज पहुंचेगी.

गोपालगंज. कांग्रेस के लोक सभा सांसद राहुल गांधी व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा 29 अगस्त को गोपालगंज पहुंचेगी. यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन के अधिकारी हाइअलर्ट मोड में आ गये हैं. शुक्रवार को एसडीओ अनिल कुमार व ट्रैफिक डीएसपी मिश्रा सोमेश शहर की ट्रैफिक प्लान बनाने में जुटे थे. इस बीच राजद के बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गये. उनका सहयोग लेकर एसडीओ ने ट्रैफिक का रूट बनाया. दोपहर 12 बजे से शहर में आम लोगों के वाहनों को लेकर इंट्री पर रोक लगा दी गयी. मंगलपुर पुल से राहुल गांधी का काफिला दो बजे गोपालगंज जिले में इंट्री करेगा. जादोपुर बाजार से बाहर होते हुए गांधी कॉलेज के मैदान में भोजन होगा. उसके बाद तीन बजे गांधी कॉलेज से रोड शो करते हुए लखपतिया मोड से शहर में इंट्री करेंगे. जादोपुर चौक से मौनिया चौक, डाकघर चौक, आंबेडकर चौक होकर तुरकहां नहर होकर एसएच- 531 पर काफिला पहुंचेगा. फिर थावे डायट के पास लोगों से मिल कर मीरगंज के लिए निकलेंगे. कार्यक्रम को लेकर जादोपुर चौक पर बंजारी से अरार मोड़ की ओर जाने वाले एनएच के सर्विस रोड को सील कर दिया जायेगा. उसी प्रकार कैलाश होटल के पास से ब्लॉक की ओर जाने वाली सड़क पर ड्राॅप गेट, सिंह मेडिकल के पास से बंजारी जाने वाली सड़क, मौनिया चौक से मेन रोड, थाना रोड़, डाकघर चौक पर बंजारी से आने वाली सड़क को ड्राॅप गेट लगाकर रोका जायेगा. आंबेडकर चौक पर घोष मोड़ की ओर से आने वाली सड़क को भी थोड़ी देर के लिए रोका जायेगा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के काफिला में शहर में 20 वाहनों के प्रवेश पर सहमति बनी. विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि अधिकतर नेता व कार्यकर्ता रोड शो में पैदल ही शहर में प्रवेश करेंगे. जिससे आम लोगों को दिक्कत नहीं हो. रोड शो में महागठबंधन वोट अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है. वहीं शाम 4:30 बजे मीरगंज में राहुल गांधी का काफिला पहुंचेगा. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव रोड शो करते हुए मीरगंज के लोगों से भी वोट के प्रति जागरूक करेंगे. इस दौरान शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक मीरगंज में भी आम लोगों के वाहनों की इंट्री पर रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel