13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथुआ अनुमंडल के साथ प्रखंडों में 27 वितरण प्रणाली के लाइसेंस होंगे निर्गत

हथुआ. हथुआ अनुमंडल के साथ प्रखंडों में 27 जन वितरण प्रणाली के लाइसेंस निर्गत होंगे. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है.

हथुआ. हथुआ अनुमंडल के साथ प्रखंडों में 27 जन वितरण प्रणाली के लाइसेंस निर्गत होंगे. इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. साथ ही लाइसेंस निर्गत करने के लिए कोटिवार सूची बनायी गयी है. कटेया, पंचदेवरी, विजयीपुर, भोरे, फुलवरिया , उचकगांव, मीरगंज एवं हथुआ नप में जन वितरण के लाइसेंस दिये जायेंगे. लाइसेंस के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है, जिसको लेकर आवेदक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक कोटिवार सूची के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय में नोटिस चिपका दिया गया है. इसमें कटेया प्रखंड की बेलही खास पंचायत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पंचदेवरी प्रखंड की मझौलिया पंचायत में अनुसूचित जाति के लिए, विजयीपुर प्रखंड की खीरीडीह पंचायत में गैर आरक्षित के लिए तथा चौमुखा पंचायत में पिछड़ा वर्ग, भोरे प्रखंड की रकवा पंचायत में गैर आरक्षित, सिसई पंचायत में अत्यंत पिछड़ा, फुलवरिया प्रखंड के गणेश डूमर पंचायत में गैर आरक्षित, कोयलादेवा पंचायत में पिछड़े वर्ग की महिलाएं, कमलाकांत कररिया पंचायत में गैर आरक्षित तथा बथुआ बाजार में अनुसूचित जाति, उचकागांव प्रखंड की साखे पंचायत में आर्थिक रूप से कमजोर, हरपुर पंचायत में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दहीभाता पंचायत में गैर आरक्षित,नवादा परसौनी पंचायत में पिछड़ा वर्ग, हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार पंचायत में गैर आरक्षित, पचफेड़ा पंचायत में अनुसूचित जाति, जिगना जगन्नाथ पंचायत में गैर आरक्षित तथा मीरगंज नगर परिषद के वार्ड चार में पिछड़ा वर्ग, वार्ड छह में गैर आरक्षित, वार्ड सात में अनुसूचित जाति, वार्ड 15 में गैर आरक्षित, वार्ड 16 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, हथुआ नगर पंचायत के वार्ड पांच में गैर आरक्षित, वार्ड छह में गैर आरक्षित, वार्ड 11 में आरक्षित, वार्ड 12 में पिछड़ा वर्ग तथा वार्ड 13 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक आवेदन जमा कर सकते है. साथ ही योग्य आवेदको को लाइसेंस निर्गत किया जायेगा, उक्त जानकारी एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel