गोपालगंज. जम्मू-कश्मीर से घर लौट रहा एक मजदूर नशाखुरानी गिरोह का शिकार बन गया. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक थावे थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी राजकिशोर पांडेय के बताये गये हैं. पीड़ित युवक गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन से सीवान से थावे की ओर आ रहा था. इसी दौरान ट्रेन में सवार नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उससे बातचीत के बहाने दोस्ती की और थावे रेलवे स्टेशन पहुंचने पर चाय पिलाने के बहाने उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया. चाय पीते ही युवक बेहोश होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा. इसी बीच गिरोह के लोगों ने उसके पास मौजूद नकद, कपड़े सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया और फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही थावे आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में पड़े युवक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. डॉक्टरों के अनुसार, युवक को नशीला पदार्थ पिलाया गया था, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी थी. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बतायी जाती है. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम घटना की जांच में जुट गयी है. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

