गोपालगंज. जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा फेरबदल किया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है. जारी आदेश के अनुसार दिवाकर कुमार काजी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं कुमारी अलका सिन्हा को बरौली थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. विकास कुमार को माधोपुर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि अनिल कुमार को जादोपुर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने तबादलों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह निर्णय पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत, प्रभावी व सुचारु बनाने के उद्देश्य से लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

