गोपालगंज. मिंज स्टेडियम में शुरू हुई राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के प्रथम दिन खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता. विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबलों में कई प्रमंडलों के खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की. पहले मुकाबले में अंडर-14 श्रेणी में कोसी प्रमंडल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सारण प्रमंडल को एक पारी और एक अंक से हराया. कोसी टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और बढ़त बनाये रखी. अंडर-17 वर्ग के पहले मैच में पटना प्रमंडल ने कड़ी टक्कर में मगध प्रमंडल को मात दी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अंत में पटना ने बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं अंडर-17 श्रेणी के दूसरे मैच में तिरहुत प्रमंडल ने उत्कृष्ट तालमेल और गति का प्रदर्शन करते हुए दरभंगा प्रमंडल को चार अंक से पराजित किया. तिरहुत टीम ने शुरुआत से ही मैच पर नियंत्रण बनाये रखा. अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में पटना प्रमंडल ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए मिथिला प्रमंडल को पांच अंक से हराया. इस श्रेणी में पटना की टीम ने रक्षा और आक्रमण दोनों में शानदार संतुलन दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

