सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बघवार गांव से पुलिस ने 13 मामलों के कुख्यात आरोपित झापस यादव को गिरफ्तार किया. पिछले साल बघवार गांव में मछली मारने के विवाद में फायरिंग कर दहशत फैलायी थी. सिधवलिया थाने में झापस यादव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में कांड संख्या 303/24 दर्ज है. सिधवलिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि झापस यादव बघवार में है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष धीरज कुमार द्वारा अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू के साथ पुलिस बल को बघवार गांव भेजा गया, जहां छापेमारी कर पुलिस ने झापस यादव को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि झापस यादव के खिलाफ सिधवलिया थाने में पूर्व से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं बरौली थाने में चार, मांझा थाने में तथा पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाने में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित झापस यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

