gopalganj news :
गोपालगंज. कर्पूरी सभागार में जदयू के जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही के नेतृत्व में वर्ष 2025 से 2028 तक चलने वाले सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गयी.यह कार्यक्रम प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे. सदस्यता अभियान की शुरुआत बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश स्तर पर की गयी थी. प्रदेश स्तर पर शनिवार से इस अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी गयी है, जिसके अंतर्गत पार्टी द्वारा एक करोड़ लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में गोपालगंज जिले में दो लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
पहले दिन इन्होंने ली सदस्यता
कार्यक्रम के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही के साथ वरीय जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) अमरेंद्र कुमार बारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष तथा प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन आजाद, तौहीद, स्वीकाश सिंह, बुलेट सिंह, मुन्ना कुंवर, नौशाद अली मुन्ना, उमेश कुशवाहा सहित सैकड़ों जदयू पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की.वर्षों से चले आ रहे मिथक को चुनाव में लोगों ने तोड़ा : संतोष
जिला संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव में गोपालगंज जिले की छह सीटों पर पार्टी ने शानदार जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि गोपालगंज का जो मिथक वर्षों से चला आ रहा था, उसे यदि किसी ने तोड़ा है तो वह जदयू जिलाध्यक्ष के सशक्त नेतृत्व में संभव हो पाया है. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह अभियान अभी प्रारंभिक चरण में है और हम सभी को अगले 10 दिनों के भीतर निर्धारित लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ना है, ताकि बिहार स्तर पर एक बार फिर गोपालगंज जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

