हथुआ. गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में छात्र जदयू का सम्मेलन सह सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को सदस्यता दिलायी गयी. वहीं सदस्यता के उपरांत छात्र अध्यक्ष रोमित कुमार, उपाध्यक्ष फरहान खान, सचिव शिवम कुमार, महासचिव रिंकी कुमारी, कोषाध्यक्ष रोमी कुमार को चुना गया. सम्मेलन में छात्रों को संगठित करना, उनकी समस्याओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना तथा शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की अपील की गयी. सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि छात्र जदयू एक ऐसा संगठन है, जो हमेशा छात्रों के हक, सम्मान और भविष्य की लड़ाई को लोकतांत्रिक और सकारात्मक तरीके से लड़ता आया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों को सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि दिशा और नेतृत्व की आवश्यकता है, जिसे छात्र जदयू प्रदान करता है. वरिष्ठ छात्र नेता मो अफजल ने कहा कि गोपालगंज जिले में छात्र जदयू तेजी से मजबूत हो रहा है और गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में हुए इस सम्मेलन ने यह साबित कर दिया कि छात्र संगठन के साथ जुड़कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए छात्र पूरी तरह तैयार हैं. सम्मेलन के दौरान गोपेश्वर कॉलेज हथुआ की छात्र जदयू इकाई का औपचारिक गठन भी किया गया, जिसका उपस्थित छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया. मौके पर राजा कुमार अनीश, प्रशांत सिंह पटेल, धर्मेंद्र शर्मा, मंजीत मांझी, जीतू कुमार, आकाश कुमार, साजिद अहमद, वसीम राजा, तरन्नुम आरा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

