कुचायकोट. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट बालक में बीइओ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में “एक पेड़, मां के नाम” योजना पर विशेष चर्चा की गयी और सभी विद्यालयों को बच्चों से एक-एक पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा इ-शिक्षाकोष, इको क्लब रजिस्ट्रेशन, टीचर प्रोफाइल और स्कूल प्रोफाइल को अद्यतन करने पर भी जोर दिया गया. बैठक दो शिफ्टों में संपन्न हुई. मौके पर दिलीप कुमार सिंह, संदीप कुमार राय, मनीष कुमार राय, भुनेश्वर शुक्ला, सुमित मिश्रा, विक्रम यादव, श्रीजा, प्रमिला कुमारी, रजनी कुमारी, विनय कुमार और पप्पू शाही समेत कई प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

