गोपालगंज. जिले में सुपर पेट्रोलिंग अभियान के तहत अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन द्वारा विश्वंभरपुर थाना, गोपालपुर थाना एवं थावे थानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान गश्ती पदाधिकारी, ओडी पदाधिकारी तथा ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों की चेकिंग की गयी और उनकी उपस्थिति, सतर्कता व कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. वहीं प्रभारी हिंदी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा भोरे थाना, कटेया थाना एवं विजयपुर थानाें का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ओडी पदाधिकारी, गश्ती वाहनों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों की जांच की गयी. अधिकारियों ने रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सुपर पेट्रोलिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना और जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

