फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को इंटर की छात्राओं के लिए विज्ञान प्रयोगशाला में विशेष कक्षा आयोजित की गयी. वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक जहीर ने हाइड्रोजन के आणविक द्रव्यमान, एल्युमिनियम का रासायनिक सूत्र तथा फिटकरी के रासायनिक संघटन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां बेहद सरल और रोचक तरीके से समझायीं. प्रयोगात्मक कक्षा के दौरान कई छात्राओं ने कहा कि जटिल विषयों को इतनी सहज भाषा में समझना उनके लिए नया अनुभव था. छात्राएं श्रेया कुमारी, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनाली कुमारी, अंतिमा कुमारी और वंदना कुमारी ने बताया कि शिक्षक जहीर के उदाहरणों से अवधारणाएं तुरंत स्पष्ट हो गयीं. उन्होंने हाइड्रोजन के गुण, संरचना और महत्व के साथ-साथ एल्युमिनियम और फिटकरी के सूत्र की संरचना व उपयोग पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. विद्यालय प्रशासन ने शिक्षक जहीर की इस पहल की सराहना की. प्रशासन ने कहा कि ऐसी प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनके शैक्षणिक विकास को नया आयाम मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

