22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को मिलने वाली सुविधाओं की दी गयी जानकारी

gopalganj news : सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में खोला गया समस्याओं के लिए लीगल एड क्लिनिक

gopalganj news : गोपालगंज. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं पूर्व सैनिक संगठनों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को जिला कृषि भवन के सभा कक्ष में हुई. अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल मनीष कुमार (सेवानिवृत्त) ने की. शुरुआत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके उपरांत उपस्थित वीर नारियों को साल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. एसीजेएम पांच अजय कुमार एवं प्रशासनिक सेवा से प्रशांत अभिषेक सम्मिलित हुए. बैठक में स्पर्श सेंटर से ओम प्रकाश शर्मा, इसीएचएस से हवलदार अंकुर शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार द्विवेदी, डालसा के अनिल कुमार सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों एवं वीरांगनाओं की शिकायतें सुनीं. स्पर्श प्रतिनिधि ने स्पर्श योजना की जानकारी दी और पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया. प्रशासनिक सेवा से उपस्थित प्रतिनिधियों ने उनकी समस्याओं को सुनकर आवश्यक एवं समयोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्हें क्या-क्या मिलना चाहिए और क्या समस्याएं हैं, इस पर एक विस्तृत बुकलेट भी तैयार की गयी, जिसे सभी को दिया गया. इसमें बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से मिलने वाले लाभ, मिशन और योजनाओं की पूरी जानकारी है. उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों एवं वीरांगनाओं की शिकायतें सुनीं. साथ ही उन्होंने अपने-अपने परिवार एवं बच्चों के सही विवरण हर एक दस्तावेज में एक ही होना चाहिए पर जोर दिया और अगर एक नहीं है, तो रिकॉर्ड ऑफिस को जेडएसडब्ल्यूओ के माध्यम से आवेदन देने के लिए बताया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में समस्याओं के निराकरण के लिए लीगल एड क्लिनिक खोला गया तथा इससे संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचायी गयी. बैठक में सुबेदार, वर्तक अशोक कुमार मिश्रा (सेवानिवृत्त), हवलदार आलोक कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), नायक मनोज मिश्र (सेवानिवृत्त), हवलदार जितेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel