फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहा गांव में मंगलवार की सुबह बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने देखते-ही-देखते बड़ा रूप ले लिया. खेल के दौरान बच्चों के बीच हुई नोकझोंक पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान एक पक्ष की महिला समेत चार बच्चे घायल हो गये. घायलों की पहचान संजय चौहान की पत्नी सुगांती देवी, आयुष कुमार चौहान, अनुष्का कुमारी, पिंकी कुमारी और रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. पीड़िता सुगांती देवी ने बताया कि उनके छोटे-छोटे बच्चे पड़ोस में खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों के बीच किसी बात को लेकर हल्की बहस हो गयी. आरोप है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर पड़ोस के चार लोग उनके घर पर आ धमके और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया. जब बच्चे अपनी मां को बचाने आगे आयी, तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं, उन्होंने भविष्य में गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पीड़ित पक्ष की ओर से श्रीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

