गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव के समीप बुधवार को जहर खिलाने से एक युवक अचेत होकर खेत में गिर गया. उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि मांझा थाना के मधु सरेया गांव के निवासी भिखारी यादव के पुत्र बबन यादव और उसके बड़े भाई दारोगा यादव के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी दौरान बुधवार की सुबह धोखे से खाना में बबन यादव को जहर मिला कर खिला दिया गया. इससे वह अचेत होकर खेत में जाकर गिर पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक की पत्नी को सूचना देने के बाद तत्काल बबन यादव को इलाज के लिए मांझा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवक की पत्नी ने स्थानीय थाने में आवेदन देने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है