21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा से प्रभावित होकर पूर्व मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने थामा भाजपा का दामन

गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड की अमरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं वार्ड सदस्य शमीम अहमद सहित सैकड़ों मुस्लिम एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.

गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड की अमरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं वार्ड सदस्य शमीम अहमद सहित सैकड़ों मुस्लिम एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. बूथ विजय अभियान के तहत बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी पंचायत में विभिन्न जगहों पर जनसंवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में अमरपुरा के पूर्व मुखिया मनोज कुमार श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुखिया सहित उनके समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही वार्ड सदस्य शमीम अहमद एवं सोनू अहमद के आवास पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शमीम अहमद सहित सैकड़ों मुस्लिमों को पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलायी. बैठक को संबोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा कि वोटों के बिखराव के कारण बैकुंठपुर में राजद की जीत हुई थी. अबकी बार क्षेत्र की जनता जाग चुकी है और देख रही है कि पांच वर्षों में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है बल्कि केवल विधायक का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. मौके पर विधानसभा प्रभारी राजू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सहनी, पुष्पा सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख सह मुखिया मुनु तिवारी, दीनदयाल पटेल, सत्यनारायण महतो, विनोद साह, राजकिशोर शर्मा, मनोज दुबे, गुड्डू महतो, धंजीत तिवारी, कांत भगत, वरुण तिवारी और धनु तिवारी मौजूद थे. सदस्यता लेने वालों में जयनाथ प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश प्रसाद, राम शरण साह, राधा किशुन साह, छोटेलाल प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद, नरेश प्रसाद, लक्ष्मण साह, रघुनंदन प्रसाद, राधा मोहन रावत, बलिष्टर मांझी, मो. रिजवान, मो. बाबू आलम, जगदीश राम, छोटेलाल राम, परमेश्वर सहनी, बंटी सहनी, राजन कुमार राम, मो. जमाल मियां, मो. मैनुद्दीन मियां, रूमन राम, मो. फैयाज मियां, मो. रहीम मियां, शिव बचन यादव, जगरनाथ साह, जगत सहनी, झूलन साह, बलीथ राम, रामबाबू सहनी, मुन्नीलाल साह, कृष्णा साह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel