गोपालगंज. दहेज में तीन लाख नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने और घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने अपने पति सहित सात लोगों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. नगर थाना क्षेत्र के कोंडवा की रहने वाली रामवती देवी ने बताया कि उसकी शादी करीब छह माह पूर्व सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मनोज भगत के साथ हुई थी. शादी में परिजनों ने नकद के साथ लाखों रुपये मूल्य के उपहार और सामान दिये थे, लेकिन दहेज के रूप में मांगे गये तीन लाख रुपये कम देने के कारण ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गये. आरोप है कि ससुराल में रहने के दौरान रामवती को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. शादी के करीब तीन माह बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इसके बाद वह पिछले दो माह से अपने पिता के घर रह रही है. इस बीच कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अंततः तंग आकर पीड़िता ने पति मनोज भगत सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

