गोपालगंज. गोपालपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर बेवफाई, धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार गांव का है, जहां पति ने अपनी पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ न्याय की गुहार लगायी है. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कारखाना थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी. शादी के बाद पत्नी ससुराल आई, लेकिन पति के अनुसार वह बिना कारण झगड़ा करती रही और शादी के दो माह बाद ही अपने मायके चली गयी. इस बीच पति रोजगार के लिए विदेश चला गया. लगभग एक वर्ष बाद जब वह लौटा और पत्नी को लाने ससुराल पहुंचा, तो वहां कथित रूप से उसके साथ मारपीट की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी. इसको लेकर पति ने पंचायत भी कराई, लेकिन पत्नी और उसके परिजनों ने उसके साथ विदा होने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित को पता चला कि पत्नी का शादी से पहले से ही अवैध संबंध था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

