गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वीप कोषांग द्वारा तैयार हैंड सेल्फी फ्रेम और प्लेकार्ड के साथ फोटो खिंचवाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल में आये मरीजों व उनके परिजनों को मतदान के महत्व की जानकारी दी और आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने एक स्वर में मतदान का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि वे चुनाव के दिन सबसे पहले मतदान करेंगे, उसके बाद ही अन्य कार्यों में हिस्सा लेंगे. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का मतदान करना जरूरी है. स्वीप अभियान के तहत ऐसे आयोजन आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में कारगर साबित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

