गोपालगंज. शहर के वार्ड नं 20 में पुरानी चौक के पास नगर परिषद की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पगर परिषद के अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता शिवम कुमार, वार्ड पार्षद सुनील कुमार स्वामी शामिल थे. संवाद कार्यक्रम में लोगों ने अपनी बातों को खुलकर रखा. शाम होते ही अधिकतर मुहल्ले अंधेरे में डूब जा रही. जिससे स्मैकियों का सम्राज्य कायम हो जा रहा. अंधेरे के कारण चोरी की घटनाएं भी बढ़ गयी है. उधर, हल्की बारिश में भी नाला उफना कर सड़क पर बहने लगता है. नालों की सफाई समय पर नहीं हो पा रही है. मुख्य सड़क से मुहल्ले तक जहां-तहां कचरा फैला रहता है. नालों पर टूटे हुए स्लैब को ठीक कराने की मांग की. वार्ड के एक भी घरों में नल का जल नहीं आता है. टैक्स देने के बाद भी लोगों को जरूरी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रहा है. बरसात का मौसम आ रहा है. ऐसे में सड़कों पर नाला का पानी बहने से लोग बीमार होते हैं. इसका स्थायी समाधान को लेकर लोगों ने अपनी आवाज को बुलंद किया. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को नोट कर सरकार को सौंपा जायेगा, जहां से प्लानिंग कर प्रोजेक्ट बनाकर कार्य को कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है