12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध नियंत्रण की दिशा में गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता

गोपालगंज. बीते वर्ष 2025 के अपराध आंकड़ों का विश्लेषण दर्शाता है कि पुलिस जिले के सभी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

गोपालगंज. बीते वर्ष 2025 के अपराध आंकड़ों का विश्लेषण दर्शाता है कि पुलिस जिले के सभी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. वर्ष 2021 से 2025 के पांच वर्षीय औसत की तुलना में पुलिस के प्रयासों से कानून-व्यवस्था की स्थिति में स्पष्ट सुधार देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में कुल 9159 आपराधिक मामले दर्ज किये गये, जबकि 2021-2025 की औसत संख्या 8242 थी. इस प्रकार रिपोर्टिंग में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसे पुलिस की सक्रियता, बेहतर निगरानी और अपराधों की सटीक रिपोर्टिंग का सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. पंजीकरण की संख्या में वृद्धि के बावजूद कई जघन्य और गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गयी है. हत्या के मामलों में 5.7 प्रतिशत, डकैती में 28.58 प्रतिशत, लूट में 16.67 प्रतिशत, गृहभेदन में 5 प्रतिशत और दुष्कर्म के मामलों में 3.37 प्रतिशत की गिरावट आयी है. वहीं गंभीर दंगों के मामलों में 100 प्रतिशत की कमी दर्ज होना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कुल मिलाकर वर्ष 2025 के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है. पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण, रोकथाम और जनसुरक्षा को लेकर लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है. यह उपलब्धियां सक्रिय पुलिसिंग, इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम, गहन गश्ती, अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और आम जनता के साथ बेहतर समन्वय का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel