विजयीपुर/कटेया. बर्थ-डे पार्टी में दोस्तों ने एक युवक को घर से बुलाकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के दौरान चाकू लगने से दो अन्य युवक घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया. घटना कटेया थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की है. मृतक का नाम बृजेश कुमार यादव है, जो कटेया थाने के खड़ही बाजार के निवासी बलिस्टर यादव का 21 वर्षीय पुत्र था. वहीं, घायल युवकों की पहचान हुसैनपुर निवासी अनूप कुमार और नवलपुर गांव के विकास कुमार के रूप में हुई.
पुलिस ने शव को किया बरामद
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने देवरिया जिला के अस्पताल से बृजेश कुमार यादव का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गयी. वहीं, हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों के अनुसार विकास कुमार और अनूप कुमार दोनों बृजेश कुमार यादव के करीबी दोस्त थे. बीच में झगड़ा होने के बाद दो साल तक बातचीत बंद थी. बीते 23 मार्च की शाम में विकास ने अपने बर्थ-डे पर फोन करके केट काटने के लिए हुसैनपुर तालाब के पास बृजेश कुमार यादव को बुलाया, जहां अपने एक दोस्त के साथ बृजेश गया हुआ था. हुसैनपुर तालाब के पास विकास और अनूप ने केक काटने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया.
दो युवक भेजे गये मेडिकल कॉलेज गोरखपुर
चाकूबाजी में विकास और अनूप भी जख्मी हो गया. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए देवरिया के अस्पताल में भर्ती कराया और बृजेश कुमार यादव का बयान दर्ज किया. इलाज के दौरान बृजेश की मौत हो गयी, जबकि घायल दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया. वहीं, चौथा युवक, बृजेश के साथ गया उसका दोस्त फरार बताया जा रहा है.मरने से पहले दर्ज कराया बयान
पुलिस के अनुसार बृजेश कुमार यादव ने मरने से पहले अपना बयान दर्ज कराया. बृजेश ने पुलिस को बताया कि कॉल करके बुलाया गया, उसके बाद उसी के मोबाइल से अनूप कुमार ने अपनी बहन को कॉल करके बात करायी, फिर चाकू से हमला कर दिया. बृजेश ने कहा कि उसकी बहन से बातचीत के शक में चाकू मारा गया. बृजेश शादीशुदा है और उसका डेढ़ साल का बच्चा है.दो साल से चल रहा था झगड़ा
बृजेश और विकास के बीच पिछले दो साल से झगड़ा चल रहा था. विकास और बृजेश दोनों गुजरात कमाने चले गये. गुजरात में ही बृजेश ने प्रेम विवाह कर लिया. इधर, परिजनों का आरोप है कि होली पर घर आने के बाद विकास ने अपने दोस्त से बदला लेने के लिए हत्या करने की साजिश रची, जिसके बाद बर्थ-डे में केक काटने के बहाने बुलाकर अपने मौसेरे भाई अनूप कुमार यादव के साथ मिलकर हमला किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

