21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : थावे में किशोर की जान बचाने में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Gopalganj News : थावे थाना क्षेत्र के ऊपरछंटा गांव में रविवार की शाम हादसा हो गया. गांव के ही एक किशोर की जान बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गयी.

थावे/गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के ऊपरछंटा गांव में रविवार की शाम हादसा हो गया. गांव के ही एक किशोर की जान बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया.

किशोर को बचा लिया, पर खुद गहरे पानी में फंसा

मिली जानकारी के अनुसार, ऊपरछंटा गांव निवासी धर्मा यादव का पुत्र रामाशीष यादव कुएं में डूब रहे एक किशोर को देख बचाने के लिए तुरंत कुएं में कूद पड़ा. उसने पूरी कोशिश कर डूबते किशोर को बाहर निकाल लिया, लेकिन इस दौरान खुद गहरे पानी में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका. जब तक ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी हालत नाजुक हो चुकी थी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीण भी आये सदमे में

घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन बदहवास होकर रोने-बिलखने लगे. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रामाशीष बेहद मिलनसार और साहसी युवक था. उसकी असमय मौत से गांव के लोग भी गहरे सदमे में हैं. इधर, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने रामाशीष के साहसिक कार्य को याद करते हुए कहा कि उसने अपनी जान देकर एक किशोर को नयी जिंदगी दी.

———-भोरे के भूखल छापर गांव के युवक की मैरवा नहर में मिली लाश, सनसनीलंबे समय से मैरवा में रह कर करता था मजदूरीप्रतिनिधि, भोरे

सीवान जिले की मैरवा नहर में भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने नहर में शव को देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची मैरवा थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक सिसई टोला भूखल छापर गांव निवासी मनन गोंड का पुत्र इंदल गोंड था. बताया जाता है कि इंदल गोंड मैरवा में रहकर मजदूरी करता था. वह लंबे समय से मैरवा में ही रह रहा था और परिवार की आजीविका वही चलाता था. ग्रामीणों ने बताया कि उसे अत्यधिक शराब पीने की आदत थी, जिसके कारण कई बार परिजनों ने भी चिंता जतायी थी. नहर में शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और नहर के आसपास भी छानबीन की. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel