गोपालगंज. मंगलवार की शाम जादोपुर थाना क्षेत्र के नवादा गम्हरिया गांव में जमीन के विवाद को लेकर झड़प हो गयी. झड़प के दौरान चाकू से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी गयी. वहीं उसका पति और दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान 50 वर्षीया लाल बदन देवी के रूप में हुई है. वहीं, मृतका के पति देव नारायण यादव तथा पुत्र रामध्यान यादव और दुर्गेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनको गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसमें एक की स्थिति को गंभीर देख रेफर कर दिया गया है. उधर, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. गांव में लोग घरों में दुबक गये.
एसडीपीओ ने सदर अस्पताल पहुंच की जांच
घटना के बाद परिजन मृत महिला और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे. सूचना पर सदर एसडीपीओ प्रांजल सदर अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी. मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपितों के साथ पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की शाम विवाद बढ़ गया, जिसके बाद शैलेन्द्र यादव, गुड्डू यादव और राजन यादव ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में लाल बदन देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके पति और दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हत्या का सामने आया वीडियो, ताबड़तोड़ मारा गया था चाकू
गोपालगंज. महिला की हत्या में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक आरोपित बड़ा-सा चाकू लेकर दौड़ते हुए दरवाजे पर बैठे महिला के पास जाता है. और ताबड़तोड़ छह बार चाकू से हमला करता है. उसके बाद बाहर दौड़कर उसके परिजनों पर चाकू से हमला करता नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है