बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तर बनकट्टी गांव में शुक्रवार की शाम एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मृत महिला रवि तिवारी की 28 वर्षीया पत्नी रिंकू तिवारी थी. घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की संध्या आपसी जमीनी विवाद को लेकर रिंकू तिवारी एवं उनके ससुर श्री भगवान तिवारी के साथ कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान रिंकू तिवारी एवं श्रीभगवान तिवारी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रिंकू तिवारी को मृत घोषित कर दिया. श्रीभगवान तिवारी को चिंताजनक स्थिति में सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के गंभीरावस्था देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान, एसआई केशव कुमार व सुप्रिया रानी पटेल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. बताया गया कि श्रीभगवान तिवारी का परिवार लुधियाना में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं. दो नवंबर को रवि तिवारी को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य उत्तर बनकट्टी स्थित अपने घर आये हुए थे. इस बीच जमीन विवाद को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. उसके बाद पट्टीदारों के द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. रिंकू तिवारी के दो बच्चे हैं. 11 वर्षीय पुत्र राजू तिवारी एवं 7 वर्षीया बेटी रिया कुमारी. जो अपने मां की मौत के बाद रो-बिलख रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

