भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के कुआड़ीडीह में सोमवार की अहले सुबह घर की सफाई करने गयी एक महिला को उसके घर में ही हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के बाद हमलावर बाहर से ताला बंद कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गये.
गेट के अंदर पड़ी थी खून से लथपथ
लगभग एक घंटा बाद तक जब महिला वापस अपने पुराने घर नहीं गयी, तो परिवार के लोगों को शक हुआ. उन्होंने ढूंढ़ना शुरू किया. नये मकान पर जब वह गये, गेट के अंदर झांक कर देखा, तो खून से लथपथ महिला पड़ी थी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कुआड़ी डीह गांव निवासी भोला साहनी की पुत्री रिंकी देवी की शादी हीरा पाकड़ में रामप्रवेश सहनी के साथ हुई थी. बाढ़ की चपेट में आने के बाद रिंकी देवी अपने मायके में ही रहने लगी. मायके में ही कुछ जमीन खरीद कर उसने एक नया मकान बनवाया था. जबकि उसका पति पांच साल से दुबई में नौकरी कर रहा था और इकलौता बेटा मीरगंज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह अपने मायके में ही रह रही थी. प्रतिदिन सुबह नये मकान पर आकर इसकी साफ-सफाई करती थी.
गेट खोलकर अंदर जाने के बाद ही अचानक हुआ हमला
सोमवार की सुबह भी वह अपने नये मकान पर पहुंची, गेट खोलकर अंदर जाकर सफाई करने लगी. इस दौरान अचानक उसपर हमला हो गया और उसके सिर को किसी भारी चीज से कुचल दिया गया. इससे वह अचेत होकर गिर पड़ी. घटना के बाद हमलावर फरार हो गये. जाते-जाते उन्होंने मेन गेट में ताला बंद कर दिया था, ताकि उसकी आवाज बाहर तक ना जा सके और वह अंदर ही तड़प-तड़प कर मर जाये. काफी देर तक जब वह नहीं निकली, तो घर वालों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. नये मकान पर पहुंचे, तो वहां ताला बंद था. लेकिन अंदर झांकने पर रिंकी देवी लहूलुहान पड़ी थी. ताला तोड़कर पुलिस को सूचना दी गयी और उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर किया. लेकिन रास्ते में है उसने दम तोड़ दिया.
भाई की पत्नी और उसके बेटे पर लग रहा हत्या का आरोप
रिंकी देवी की हत्या में परिजनों ने रिंकी के सबसे छोटे भाई की पत्नी और उसके बेटे पर आरोप लगाया है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कह रही है. लेकिन परिजनों ने बताया कि रिंकी देवी का सबसे छोटा भाई ने पड़ोस में रहने वाली एक विधवा से शादी कर ली थी. जिसके बड़े-बड़े बच्चे भी थे. इस शादी से रिंकी नाखुश थी. इसे लेकर उस महिला से रिंकी की हमेशा लड़ाई होती रहती थी. परिवार के लोगों ने अंदेशा जताया है कि इसी खुन्नस को लेकर घर में घुसकर रिंकी की जान ली गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद यह पता चलेगा कि परिजनों के आरोप में कितना दम है.मोबाइल कॉल के जरिये सामने आया हमले का वक्त
रिंकी देवी का बेटा अंकित, जो मीरगंज के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था, इस घटना के दौरान अपनी मां से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. जब रिंकी ने सुबह अपने नये मकान पर सफाई करने के लिए गेट खोला, तो अचानक एक चीख सुनाई दी, जिसके बाद फोन की आवाजें बंद हो गयी. इसके बाद, अंकित और उसकी बहन को संदेह हुआ कि कुछ गलत हुआ है. जैसे ही उन्होंने अपने भाई जितेंद्र को यह जानकारी दी, परिवार ने नये घर पर पहुंचकर ताला तोड़ा और रिंकी को गंभीर स्थिति में पाया.घटनास्थल पर हुआ साक्ष्य संकलन, पुलिस ने घर को किया सील
इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए घर को सील कर दिया. पुलिस का कहना है कि रिंकी का पति रामप्रवेश सहनी पिछले पांच सालों से दुबई में काम कर रहा है और इस समय वह अपनी पत्नी से दूर था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है – जैसे कि घरेलू विवाद, प्रेम प्रसंग और परिवार के भीतर कोई छिपी हुई दुश्मनी. पुलिस ने रिंकी के मोबाइल का सीडीआर भी प्राप्त किया है, ताकि यह पता चल सके कि वह किसके संपर्क में थी और किन-किन से बात करती थी.
क्या कहती है पुलिस
भोरे थानाध्यक्ष के इंस्पेक्टर कैप्टन शाहनवाज ने कहा कि पुलिस ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किये गये हैं. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है, ताकि किसी निर्दोष को फंसाया न जाये और असली अपराधी पकड़ा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है