गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के पूरब टोला कररिया गांव में मंगलवार की देर शाम को ईंट भट्ठे के पास बने पानी से भरे गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत हो गयी. मृतक सिपाही लाल प्रसाद के बेटे राजन कुमार (5) और बेटी सिंपल कुमारी (7) थे. घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना से ग्रामीण मर्माहत
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम दोनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. खेल-खेल में वे चिमनी भट्ठे के समीप पहुंचे और वहां पानी से भरे गड्ढे में गिर गये. गड्ढे के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण बच्चों को बचाया नहीं जा सका. परिजन देर शाम तक बच्चों की तलाश करते रहे. रात में ग्रामीणों ने गड्ढे में दोनों के शव तैरते हुए देखे, तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. बच्चों के शवों को निकाला गया.
ईंट-भट्ठा संचालक पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों के उग्र होने की सूचना पर सदर एसडीएम अनिल कुमार और नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने ईंट-भट्ठा संचालक पर कार्रवाई की मांग की. एसडीएम ने बताया कि राजेंद्र सिंह के चिमनी भट्ठे पर अवैध मिट्टी कटाई से यह गड्ढा बना था. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने सभी ईंट भट्ठा संचालकों को आबादी क्षेत्र में बने पानी भरे गड्ढों को तत्काल भरने का निर्देश दिया है.
बच्चों की मौत से बिखर गया परिवार
सिपाही लाल प्रसाद का बेटा राजन कुमार घर का इकलौता चिराग था. उसकी मौत से पूरा परिवार बिखर गया है. एक बड़ी बहन है. उसका भी रो- रोक बूरा हाल है. घटना से आस पड़ोस के लोग भी काफी मर्माहत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

