10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : विजयीपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

Gopalganj News : विजयीपुर. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान करने पहुंचे दो नवयुवकों की विजयीपुर प्रखंड के चखनी घाट स्थित खनुआ नदी में डूबने से मौत हो गयी.

विजयीपुर. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान करने पहुंचे दो नवयुवकों की विजयीपुर प्रखंड के चखनी घाट स्थित खनुआ नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह दर्दनाक घटना बुधवार अहले सुबह करीब पांच बजे की है.

गोताखोरों की मदद से बरामद किये गये दोनों के शव

मृतकों की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव निवासी जितेंद्र शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शर्मा और अमित शर्मा 17 वर्षीय चंदन कुमार शर्मा के रूप में हुई है. दोनों चचेरे भाई थे. स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए. सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. दोनों युवकों के साथ मौजूद उनके साथी अंकित शर्मा ने बताया कि वे लोग कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने सुबह ही घाट पर पहुंचे थे.

डूब रहे दो अन्य लड़कों को ग्रामीणों ने बचाया

स्नान के दौरान अचानक अभिषेक और चंदन तेज बहाव में आगे की ओर बने एक गहरे कुंड में चले गये. चंदन का हाथ एक बार पानी के ऊपर दिखाई दिया, लेकिन जब तक ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी. अभिषेक का कहीं पता नहीं चल पाया, जिसके बाद सभी लोग उसकी खोज में जुट गये. लगभग चार घंटे की खोज के बाद अभिषेक का शव मिला, उसे विजयीपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंकित ने बताया कि घटना के दौरान अन्य दो लड़के भी डूबने लगे थे, लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इनमें अंकित और भोपतपुर गांव का रब्बी कुमार सिंह शामिल है.

इकलौता बेटा था चंदन, विदेश में रहते हैं पिता

चंदन कुमार शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके पिता अमित शर्मा विदेश में रहते हैं. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं अभिषेक शर्मा दो भाइयों में बड़ा था. पिता किराना दुकान परिवार को कल्पना भी नहीं थी कि साथ-साथ रहने वाले दोनों चचेरे भाइयों की सांसें एक साथ थम जायेंगी. इस घटना से पूरे नोनिया छापर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. महिलाओं के करुण क्रंदन से पूरा इलाका गमगीन हो गया है. वहीं खबर मिलते शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नोनियाछापर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान डूबने से युवक हुआ लापता

बैकुंठपुर. थाने के आदमापुर गांव के समीप बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान गंडक नदी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक सीमावर्ती सीवान जिले के भगवानपुर थाने के कौड़िया मठिया गांव के ध्रुप साह का पुत्र कन्हैया कुमार था. घटना के संबंध में बताया गया कि कन्हैया कुमार फैजुल्लाहपुर में अपने फूफा के घर आया था. सुबह में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए वह नारायणी नदी के तट पर गया था. स्नान करने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी की तेज धारा में बह गया. आदमापुर के समीप नारायणी नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने डूबते युवक को बचाने की कोशिश की. लेकिन तेज धारा में युवक बहता चला गया. घटना की सूचना तत्काल बैकुंठपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि गंडक में डूबकर लापता युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया है. एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में सर्च अभियान शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel